पीसीबी को आईसीसी से सुरक्षा मुद्दे पर हरी झंडी मिलने की उम्मीद

PCB hopes for positive report from ICC''s security agency
[email protected] । Aug 17 2017 3:37PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को उम्मीद है कि देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आयोजन के सुरक्षा मामले में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा नियुक्त अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा कंपनी की रिपोर्ट सकारात्मक होगी।

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को उम्मीद है कि देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आयोजन के सुरक्षा मामले में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा नियुक्त अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा कंपनी की रिपोर्ट सकारात्मक होगी। ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और संयुक्त अरब अमीरात में काम करने वाली इस कंपनी को आईसीसी ने पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने की जिम्मेदारी दी है। इस महीने के आखिर में कंपनी के अधिकारी और फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल प्लेयर्स एसोसिएशन (फिका) के प्रतिनिधि पाकिस्तान का दौरा करेंगे।

पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि सुरक्षा कंपनी की रिपोर्ट के आधार पर ही विश्व एकादश का लाहौर दौरा और फिर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिये श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा तय होगा। उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय मैचों की वापसी के लिये आईसीसी हमारी काफी मदद कर रहा है। सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने आ रही कंपनी काफी प्रतिष्ठित कंपनी है। मुझे उम्मीद है कि हमारी सुरक्षा व्यवस्था से वे संतुष्ट होंगे।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़