पाकिस्तान सुपर लीग को पाकिस्तान में कराने पर पीसीबी गंभीर
[email protected] । Feb 21 2018 10:53AM
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) टी20 प्रतियोगिता को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की जगह पाकिस्तान में कराने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) टी20 प्रतियोगिता को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की जगह पाकिस्तान में कराने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा, ''किसी स्तर पर हमें जोखिम उठाना होगा और अब हम पीएसएल को पूरी तरह पाकिस्तान में आयोजित करने के बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं। इसके लिए कराची और मुल्तान तैयार हैं जबकि हम रावलपिंडी और पेशावर में तैयारियां कर रहे हैं।''
उन्होंने कहा की यूएई में आफगानिस्तान और अरब टी20 क्रिकेट लीग के आयोजन के कारण अमीरात क्रिकेट बोर्ड से गतिरोध हो सकता है क्योंकि इसका आयोजन पीएसएल से ठीक पहले या हमारे अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान हो सकता है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़