अफगानिस्तान टेस्ट नहीं खेलने के पीछे कोहली की मंशा देखनी चाहिये: बोर्ड सचिव

People should see Virat Kohli’s intention behind skipping Afghanistan Test
[email protected] । May 9 2018 8:35AM

बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने आलोचकों से आग्रह किया कि अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट नहीं खेलने को लेकर विराट कोहली की खिंचाई

बेंगलुरू। बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने आलोचकों से आग्रह किया कि अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट नहीं खेलने को लेकर विराट कोहली की खिंचाई करने की बजाय यह समझे कि वह इंग्लैंड दौरे पर अच्छे प्रदर्शन के लिये ऐसा कर रहे हैं। कोहली जून में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट की बजाय सर्रे के लिये काउंटी क्रिकेट खेलेंगे।

चौधरी ने पत्रकारों से कहा, ‘विराट की ऐसी कोई मंशा नहीं थी कि वह इस टेस्ट से बाहर रहे। इंग्लैंड की चुनौती के कारण हमें बेहतर तैयारी करनी होगी और यही वजह है कि उसने यह फैसला लिया।’

उन्होंने कहा कि हमने विराट और कुछ अन्य खिलाड़ियों को काउंटी खेलने की अनुमति देने का फैसला इसलिये ही लिया है ताकि वे इंग्लैंड के हालात में खुद को ढाल सके । यह सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिये नहीं बल्कि टेस्ट के लिये है। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस टेस्ट क्रिकेट पर है और हमारा मानना है कि यही प्रारूप दुनिया भर में क्रिकेट की धुरी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़