दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों से बेहतर है भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन

Performance of Indian bowlers better than South African bowlers

भारतीय टीम की गेंदबाजी से प्रभावित पूर्व गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस ने उनकी तुलना दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों से करते हुये कहा कि भारतीय गेंदबाज विदेशों

जोहानिसबर्ग। भारतीय टीम की गेंदबाजी से प्रभावित पूर्व गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस ने उनकी तुलना दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों से करते हुये कहा कि भारतीय गेंदबाज विदेशों में पहले से काफी अधिक विकेट ले रहे है। सिमंस के गेंदबाजी कोच रहते हुये टीम ने 2011 विश्व कप का खिताब जीता था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे के पहले दो टेस्ट मैचों में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन को ‘शीर्ष स्तर’ का बताया।

उन्होंने कहा, ‘एक कोच के तौर पर, मैं हमेशा नतीजे पर नहीं जाता हूं। दोनों टेस्ट मैचों में भारतीय गेंदबाजी विभाग ने शानदार किया है। जो काम उन्होंने बहुत अच्छा किया है वह है अच्छी रणनीति और योजनाएं बनाकर उसे अमल में लाने का।’ सिमंस ने कहा कि केप टाउन और सेंचुरियन में भारतीय टीम की करारी हार में भी तेज गेंदबाजी कमाल की रहीं। केपटाउन और सेंचुरियन की विकेट में अंतर था। कई बार गेंदबाज उत्सुक हो जाते है और कई चीज करने की कोशिश करते है। भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा धैर्य दिखाया और योजना के मुताबिक गेंदबाजी की।

 

सिमंस को भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की मेहनत ने प्रभावित किया। उन्होंने कहा, ‘इस परिस्थितियों में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना मुश्किल होता है लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने भी उनकी टीम को कम स्कोर पर रोक कर जीत के मौके बनाये। इससे यह पता चलता है कि इन गेंदबाजों ने कितनी शानदार गेंदबाजी की। श्रृंखला के तीसरे टेस्ट के लिये उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को 3-0 की हार से बचने के लिए टिप्स भी दिये।

 

सिमंस ने कहा, ‘जब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका आयी तो यहां लंबी पारी खेलना गेंद खेलने पर नहीं, बल्कि गेंद छोड़ने पर निर्भर करता है। मुझे नहीं लगता की उन्होंने गेंद को ठीक से छोड़ा है, खासकर केपटाउन में।’ 

 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़