घरेलू मैदान पर अधिक टेस्ट खेलो: कप्तान फाफ डुप्लेसिस

[email protected] । Aug 27 2016 11:19AM

टी20 कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने खेल के लंबे प्रारूप का समर्थन करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका को भारत के नक्शेकदम पर चलना चाहिए जो इस सत्र में घरेलू मैदान पर 13 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलेगा।

जोहानिसबर्ग। टी20 कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने खेल के लंबे प्रारूप का समर्थन करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका को भारत के नक्शेकदम पर चलना चाहिए जो इस सत्र में घरेलू मैदान पर 13 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलेगा। आईसीसी रैंकिंग में दुनिया की छठे नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका इस सत्र में 11 टेस्ट खेलेगी लेकिन डुप्लेसिस चाहते हैं कि अधिकारी घरेलू मैदान पर जितना अधिक संभव हो उतने मैच कराने की कोशिश करें।

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने डुप्लेसिस के हवाले से कहा, ‘‘हम घरेलू मैदान पर काफी टेस्ट मैच नहीं खेलते। अगर आप भारत को देखो तो इस सत्र में वे अपने देश में 15 टेस्ट खेलेंगे। आपको अपने हालात का फायदा उठाने की कोशिश करनी चाहिए और जितना अधिक संभव को उतने टेस्ट खेलने चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम कुछ समय खेलते हैं और उसके बाद लंबा ब्रेक आ जाता है। टीम अब जिस स्थिति में है उसमें हम अधिक से अधिक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं और अच्छी टीम तैयार करना चाहते हैं। एक टीम के रूप में हमारा एक मिशन है और हम उसे हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़