PM ने पदक विजेताओं को दी बधाई, कहा- उम्मीद है अच्छा प्रदर्शन जारी रहेगा

pm-congratulates-asiad-medal-winners
[email protected] । Aug 24 2018 10:28AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय निशानेबाजों को एशियाई खेलों में अच्छा प्रदर्शन जारी रखने पर बधाई दी। उन्होंने कबड्डी टीम को भी कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय निशानेबाजों को एशियाई खेलों में अच्छा प्रदर्शन जारी रखने पर बधाई दी। उन्होंने कबड्डी टीम को भी कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी। भारत कबड्डी में ईरान से 18-27 से हार गया जिससे वह 1990 के इस खेल के एशियाई खेलों में शामिल होने के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा।

मोदी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘निशानेबाजी में चमकदार प्रदर्शन जारी है। प्रतिभाशाली शार्दुल विहान ने डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता। पंद्रह साल की उम्र में शार्दुल ने ऐतिहासिक सफलता अर्जित की और मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी वर्षों में वह अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगा।’

उन्होंने अंकिता रैना को कांस्य पदक जीतने पर भी बधाई दी और उन्हें भारत की सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी करार दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत को उन पर बहुत गर्व है।’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कबड्डी टीम को कांस्य पदक जीतने पर बधाई देते हुए लिखा, ‘हमें टीम पर गर्व है और भविष्य के लिये उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़