कोहली की हूटिंग पर पोंटिंग ने कहा कि भारतीय कप्तान को सम्मान दें

ponting-on-the-hooting-of-kohli-said-respect-the-indian-captain
[email protected] । Jan 3 2019 7:49PM

इससे पहले 2012 में भी सिडनी टेस्ट में कोहली की दर्शकों ने आलोचना की थी । उसे मैच फीस का 50 प्रतिशत गंवाना पड़ा था जब उन्होंने दर्शकों की ओर ऊंगली दिखा दी थी।

सिडनी। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को बल्लेबाजी के लिये उतरने पर भारतीय कप्तान विराट कोहली की हूटिंग करने वाले सिडनी क्रिकेट मैदान के दर्शकों की निंदा की है। 

मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद कोहली मैदान पर उतरे तो आस्ट्रेलियाई दर्शकों ने उनकी हूटिंग की। पोंटिंग ने चैनल सेवन से कहा, ‘‘अगर वे हूटिंग कर रहे थे तो यह बहुत अपमानजनक है। मैने पर्थ में भी कहा था कि सम्मान करना सीखो।’’

यह भी पढ़ें: पुजारा के शतक से भारत मजबूत, मयंक ने भी जीता दिल

इससे पहले 2012 में भी सिडनी टेस्ट में कोहली की दर्शकों ने आलोचना की थी । उसे मैच फीस का 50 प्रतिशत गंवाना पड़ा था जब उन्होंने दर्शकों की ओर ऊंगली दिखा दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़