विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच बने पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग

ponting-to-join-australia-coaching-staff-for-world-cup
[email protected] । Feb 8 2019 2:34PM

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय कप्तान रिकी पोंटिंग वनडे बल्लेबाजों पर काम करेंगे जबकि मौजूदा बल्लेबाजी कोच ग्रीम हिक एशेज की तैयारी में व्यस्त हैं।

सिडनी। पूर्व राष्ट्रीय कप्तान रिकी पोंटिंग को इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिये आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का सहायक कोच बनाया गया है जो बल्लेबाजी पर फोकस करेंगे। पांच विश्व कप खेलकर तीन जीत चुके पोंटिंग की नियुक्ति गेंदबाजी कोच डेविड साकेर के इस्तीफे के एक दिन बाद हुई। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि पोंटिंग वनडे बल्लेबाजों पर काम करेंगे जबकि मौजूदा बल्लेबाजी कोच ग्रीम हिक एशेज की तैयारी में व्यस्त हैं। 

इसे भी पढ़ें : स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट के साक्षात्कार से स्तब्ध हैं रिकी पोंटिंग

मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि वह बल्लेबाजों ही नहीं बल्कि पूरी टीम के मार्गदर्शन है। हम मिलकर विश्व कप जीतने के लिये प्रयास करेंगे। उनकी खेल की समझ कमाल की है और उन्हें पता है कि इस स्तर पर कैसा प्रदर्शन करना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़