अच्छी विरोधी टीम नहीं होने पर अभ्यास मैचों का कोई फायदा नहीं: कोहली

practical-matches-are-not-of-no-use-when-there-is-no-good-team-says-kohli
[email protected] । Sep 9 2018 10:52AM

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि अगर टेस्ट श्रृंखला से पहले आदर्श स्थितियां और अच्छी विरोधी टीम नहीं दी जाती है तो अभ्यास मैचों के कोई मायने नहीं है।

लंदन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि अगर टेस्ट श्रृंखला से पहले आदर्श स्थितियां और अच्छी विरोधी टीम नहीं दी जाती है तो अभ्यास मैचों के कोई मायने नहीं है। भारत दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड से लगातार दो श्रृंखलायें हार गया जिसके बाद सुनील गावस्कर समेत पूर्व खिलाड़ियों ने अभ्यास मैचों की संख्या कम रहने पर सवाल उठाये हैं। 

सोनी लिव पर माइकल होल्डिंग को दिये इंटरव्यू में कोहली ने कहा ,‘‘ लोग अभ्यास मैचों की बात करते हैं लेकिन अहम सवाल यह है कि ये मैच कहां हो रहे हैं और विरोधी टीम का गेंदबाजी आक्रमण कैसा है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यदि टेस्ट श्रृंखला से पहले जरूरी तैयारी नहीं मिल पाती है तो इन मैचों के कोई मायने नहीं है । अच्छी विरोधी टीम सामने होने पर ही अभ्यास मैच उपयोगी होते हैं।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़