प्रजनेश ने हासिल किया अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, 80वें स्थान पर पहुंचे

pranjesh-achieved-the-best-ranking-of-his-career-reaching-number-80

प्रजनेश इंडियन वेल्स एटीपी मास्टर्स टूर्नामेंट में तीसरे दौर में पहुंचे थे । वह बीएनपी परीबस ओपन में भी तीसरे दौर तक पहुंचे और मियामी ओपन के मुख्य ड्रा में प्रवेश किया। भारत के रामकुमार रामनाथन 16 पायदान गिरकर शीर्ष 150 से बाहर हो गए। वह अब 157वें स्थान पर हैं।

नयी दिल्ली। भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए ताजा एटीपी रैंकिंग में 80वें स्थान पर पहुंच गए। चेन्नई के 29 बरस के गुणेश्वरन इस साल फरवरी में शीर्ष 100 में पहुंचे थे। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय गेंदबाजों का रहा शानदार प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया को नहीं खोलने दिया अपना बल्ला

प्रजनेश इंडियन वेल्स एटीपी मास्टर्स टूर्नामेंट में तीसरे दौर में पहुंचे थे । वह बीएनपी परीबस ओपन में भी तीसरे दौर तक पहुंचे और मियामी ओपन के मुख्य ड्रा में प्रवेश किया। भारत के रामकुमार रामनाथन 16 पायदान गिरकर शीर्ष 150 से बाहर हो गए। वह अब 157वें स्थान पर हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़