प्रणय, मनु और सुमित विश्व चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में

Prannoy, Manu and Sumit in the second round of world championship
[email protected] । Jul 30 2018 1:18PM

एच एस प्रणय ने विश्व चैम्पियनशिप में अपने अभियान का शानदार आगाज करते हुए न्यूजीलैंड के अभिनव मनोता को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

नांजिंग। एच एस प्रणय ने विश्व चैम्पियनशिप में अपने अभियान का शानदार आगाज करते हुए न्यूजीलैंड के अभिनव मनोता को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने मात्र 28 मिनट तक चले मुकाबले में अभिनव को 21.12, 21.11 से हराया। 

पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ने बुल्गारिया के डेनियल निकोलोव और इवान रूसेव को 21.13, 21.18 से मात दी। संयोगिता घोरपड़े और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी तुर्की के बेंगिसू अर्सेटिन और नाजलिकान इंसी से 20.22, 14.21 से हारकर बाहर हो गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़