रसेल के खिलाफ यॉर्कर डालने के लिए खुद को किया था तैयार: रबाडा

prepare myself to do a yorker against Russell Rabada

सुपर ओवर में दिल्ली की टीम सिर्फ दस रन बना सकी लेकिन इस छोटे लक्ष्य का बचाव करने को लेकर रबाडा आत्मविश्वास से भरे थे।उन्होंने शनिवार को खेले गये मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम सोच रहे थे कि हमें कैसी गेंदबाजी करनी चाहिए। हम बाउंसर कर सकते थे।

नयी दिल्ली।दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैसिगो रबाडा ने सुपर ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स पर आईपीएल मैच में जीत दर्ज करने के बाद कहा कि आंद्रे रसेल जैसे बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ी के खिलाफ धीमी गेंदे और बाउंसर डालना ‘‘जुआ खेलने’’ की तरह होता जिसे वह आसानी से सीमा रेखा के पार भेज सकते थे इसलिए उनके खिलाफ यॉर्कर का सहारा लेना बेहतर था।जीत के लिये 186 रन के विशाल लक्ष्य के करीब पहुंचकर दिल्ली कुलदीप यादव के आखिरी ओवर में छह रन नहीं बना सकी। दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर रहा और मैच सुपर ओवर तक खिंचा।

सुपर ओवर में दिल्ली की टीम सिर्फ दस रन बना सकी लेकिन इस छोटे लक्ष्य का बचाव करने को लेकर रबाडा आत्मविश्वास से भरे थे।उन्होंने शनिवार को खेले गये मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम सोच रहे थे कि हमें कैसी गेंदबाजी करनी चाहिए। हम बाउंसर कर सकते थे। हम धीमी गेंद का सहारा ले सकते थे लेकिन यह जुआ खेलने की तरह होता। ऐसे में मुझे लगा कि आज यॉर्कर करना ही सही रहेगा।’’ रबाडा का यह फैसला सही साबित हुआ और उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज रसेल का मिडिल स्टंप उखाड़ दिया। उन्होंने कहा, ‘‘अपने रन अप की शुरुआत में मैं सोच रहा था कि क्या मैं लेंथ बाल करूं, क्योंकि रसेल फुल लेंथ गेंद पर आसानी से बड़ा शाट खेलते है। लेकिन फिर मैंने दो यार्कर डालने का मन बनाया।’’

इसे भी पढ़ें: गांगुली ने रबाडा की यॉर्कर गेंद को IPL की सर्वश्रेष्ठ गेंद करार दिया

रबाडा ने कई महान गेंदबाजों का उदाहरण देते हुए कहा कि वे यार्कर से बल्लेबाजों का अचंभित करते थे। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप देखें तो (कर्टली) एम्ब्रोस, (वसीम) अकरम, वकार यूनुस विकेट लेने और बल्लेबाजों को चौकाने के लिए यार्कर का इस्तेमाल करते थे।बल्लेबाजों को पता होता था कि यार्कर गेंद आने वाली है लेकिन फिर भी वे कुछ नहीं कर पाते थे।लसिथ मलिंगा और जसप्रित बुमराह जैसे खिलाड़ियों के लिए यार्कर स्वाभाविक गेंद हैं। लेकिन आप अभ्यास के साथ इस कला को विकसित कर सकते है।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़