राष्ट्रपति ने भारतीय ओलंपिक दल को शुभकामनायें दीं

[email protected] । Aug 5 2016 5:12PM

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रियो ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे भारतीय एथलीटों को शुभकामनायें दीं और कहा कि उन्हें अन्य देशों के खिलाड़ियों के साथ एकता और दोस्ती को आगे बढ़ाना चाहिए।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रियो ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे भारतीय एथलीटों को शुभकामनायें दीं और कहा कि उन्हें अन्य देशों के खिलाड़ियों के साथ एकता और दोस्ती को आगे बढ़ाना चाहिए। भारतीय दल के दल प्रमुख राकेश गुप्ता को लिखे संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि ये ओलंपिक खेल खिलाड़ियों के लिये अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और विभिन्न स्पर्धाओं में खुद की परीक्षा करने का मौका मुहैया करायेंगे।

भारत ने रियो खेलों में 118 एथलीटों का अपना सबसे बड़ा दल भेजा है। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ये खेल पूरी दुनिया के प्रतिभागियों के साथ भाग लेने का मौका होगा। मैं अपने खिलाड़ियों से देश को गौरवान्वित करने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ करने तथा साथ ही सभी भाग लेने वाले देशों के खिलाड़ियों के साथ एकजुट होने और दोस्ती बढ़ाने के लिये कहूंगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़