राष्ट्रपति कोविंद ने बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत, हॉकी टीम को जीत पर बधाई दी

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर का खिताब जीतने के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और भारतीय हॉकी टीम को एशिया कप जीतने पर बधाई दी है। राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से पोस्ट किया गया है, ‘‘डेनमार्क ओपन में किदांबी श्रीकांत की शानदार जीत।
हाल के दिनों में हमारे बैडमिंटन खिलाड़ियों ने बहुत गौरवान्वित किया है।’’ किदांबी श्रीकांत ने कोरिया के ली ह्युन इल को सीधे गेम में 21-10, 21-5 से हराकर कल डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर का खिताब जीता।
उन्होंने एशिया कप जीतने के लिए भारतीय हॉकी टीम को भी बधाई दी। राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया है, ‘‘एशिया कप जीतने के लिए हॉकी टीम को बधाई। हम सभी के लिए गर्व का क्षण। और अधिक सफलता की उम्मीद है।’’ भारतीय हॉकी टीम ने ढाका में हुए एशिया कप के फाइनल मैच में मलेशिया को 2-1 से हराकर वर्ष 2017 का खिताब अपने नाम किया।
अन्य न्यूज़