प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों से बातचीत की

Prime Minister Narendra Modi Meets CWG 2018 Medallists
[email protected] । Apr 30 2018 6:48PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों से बातचीत की और कहा कि योग उन्हें मानसिक रूप से सशक्त बनाने में मददगार हो सकता है। प्रधानमंत्री ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों से बातचीत की और कहा कि योग उन्हें मानसिक रूप से सशक्त बनाने में मददगार हो सकता है। प्रधानमंत्री ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी, साथ ही उन खिलाड़ियों के प्रयासों की भी सराहना की जो पदक नहीं जीत सके लेकिन अच्छा प्रदर्शन किया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि उनके प्रदर्शन से दुनिया में भारत का मान बढ़ा है। प्रधानमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर इन खिलाड़ियों से मुलाकात की। 

उन्होंने कहा कि आज खिलाड़ी कई दशक तक प्रदर्शन कर सकते हैं। इस संदर्भ में उन्होंने मैरीकाम के मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीतने का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने पुलेला गोपीचंद का भी जिक्र किया, जिन्होंने अनेक खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया। मोदी ने कहा कि खिलाड़ियों के लिये प्रतिभा, प्रशिक्षण, एकाग्रता और कठिन परिश्रम के साथ मानसिक सशक्तता महत्वपूर्ण होता है। इस संदर्भ में उन्होंने योग के महत्व का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से अपने प्रशिक्षक, शिक्षक और बचपन से मार्गदर्शन करने वालों का सदैव स्मरण करने को कहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़