इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 टीमों की अगुवाई करेंगे राणा और शॉ

[email protected] । Jun 17 2017 3:42PM

हरियाणा के उदीयमान बल्लेबाज हिमांशु राणा को इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाले दो चार दिवसीय मैचों के लिये भारत अंडर–19 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि मुंबई के पृथ्वी शॉ पांच एकदिवसीय मैचों में टीम की अगुवाई करेंगे।

नयी दिल्ली। हरियाणा के उदीयमान बल्लेबाज हिमांशु राणा को इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाले दो चार दिवसीय मैचों के लिये भारत अंडर–19 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि मुंबई के पृथ्वी शॉ पांच एकदिवसीय मैचों में टीम की अगुवाई करेंगे। बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने बैठक करके टीमों का चयन किया। 

दो चार दिवसीय मैचों के लिये भारत अंडर–19 टीम: हिमांशु राणा (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शुभम गिल, मनजोत कालरा, रियान पराग दास, एस राधाकृष्णन, हार्विक देसाई, हेत पटेल, हर्ष त्यागी, अशोक संधू, राहुल चाहर, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, विवेकानंद तिवारी।

पांच वनडे मैचों के लिये भारत अंडर–19 टीम: पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभम गिल, हिमांशु राणा , एस राधाकृष्णन, सलमान खान, अभिषेक शर्मा, हावर्कि देसाई, हेत पटेल, अंकुल राय, शिव सिंह, राहुल चाहर, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, यश ठाकुर, इशान पोरेल।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़