PKL 2019: गुजरात ने किया शानदार प्रदर्शन, बेंगलुरू को 42-24 से दी एकतरफा मात

pro-kabaddi-2019-bengaluru-bulls-vs-gujarat-fortunegiants
[email protected] । Jul 22 2019 12:38PM

कप्तान सुनील कुमार की अगुवाई में गुजरात फॉर्चून जाइन्ट्स ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां बेंगलुरू बुल्स को 42-24 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सत्र का शानदार आगाज किया।

हैदराबाद। कप्तान सुनील कुमार की अगुवाई में गुजरात फॉर्चून जाइन्ट्स ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां बेंगलुरू बुल्स को 42-24 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सत्र का शानदार आगाज किया। 

एक अन्य मैच में मनजीत छिल्लर और राहुल चौधरी के अच्छे खेल से तमिल थलाइवास ने तेलुगु टाइटन्स को 39-26 से पराजित किया। विजेता टीम की तरफ से मनजीत ने छह और राहुल ने 12 अंक बनाये। गुजरात और बेंगलुरू के बीच मैच में सुनील कुमार ने अच्छा खेल दिखाया तथा टैकल में छह अंक बनाये। 

इसे भी पढ़ें: पेस और डेनियल की जोड़ी हॉल आफ फेम ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची

दूसरी तरफ बेंगलुरू के स्टार रेडर पवन सहरावत की गुजरात के मजबूत रक्षण के सामने नहीं चली। पवन ने दूसरे हाफ में एक सुपर रेड सहित आठ अंक बनाये लेकिन उन्होंने अधिकतर समय (21 मिनट) बेंच पर बिताये जिसका गुजरात ने पूरा फायदा उठाया। मैच के 24वें मिनट में गुजरात 25-14 से आगे था। पवन ने यहां पर सुपर रेड से स्कोर 25-18 किया लेकिन गुजरात ने अपनी रक्षापंक्ति को मजबूत किया जिसके बाद बेंगलुरू आखिर तक वापसी नहीं कर पाया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़