PKL 2019: गुजरात ने किया शानदार प्रदर्शन, बेंगलुरू को 42-24 से दी एकतरफा मात
कप्तान सुनील कुमार की अगुवाई में गुजरात फॉर्चून जाइन्ट्स ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां बेंगलुरू बुल्स को 42-24 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सत्र का शानदार आगाज किया।
हैदराबाद। कप्तान सुनील कुमार की अगुवाई में गुजरात फॉर्चून जाइन्ट्स ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां बेंगलुरू बुल्स को 42-24 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सत्र का शानदार आगाज किया।
Not our night!
— Bengaluru Bulls (@BengaluruBulls) July 21, 2019
FT Score: 24-42#FullChargeMaadi #Champions #VivoPKL7 #BLRvGUJ
एक अन्य मैच में मनजीत छिल्लर और राहुल चौधरी के अच्छे खेल से तमिल थलाइवास ने तेलुगु टाइटन्स को 39-26 से पराजित किया। विजेता टीम की तरफ से मनजीत ने छह और राहुल ने 12 अंक बनाये। गुजरात और बेंगलुरू के बीच मैच में सुनील कुमार ने अच्छा खेल दिखाया तथा टैकल में छह अंक बनाये।
When it's the battle of the champions on the #WorldsToughestDay, it has to be full of 🎆🎇!
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 21, 2019
Here's the #BLRvPAT story in 30 seconds!
Watch it now and stay tuned to Star Sports and Hotstar for all the LIVE action from #VIVOProKabaddi Season 7! #IsseToughKuchNahi pic.twitter.com/RmnkNawnVx
इसे भी पढ़ें: पेस और डेनियल की जोड़ी हॉल आफ फेम ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची
दूसरी तरफ बेंगलुरू के स्टार रेडर पवन सहरावत की गुजरात के मजबूत रक्षण के सामने नहीं चली। पवन ने दूसरे हाफ में एक सुपर रेड सहित आठ अंक बनाये लेकिन उन्होंने अधिकतर समय (21 मिनट) बेंच पर बिताये जिसका गुजरात ने पूरा फायदा उठाया। मैच के 24वें मिनट में गुजरात 25-14 से आगे था। पवन ने यहां पर सुपर रेड से स्कोर 25-18 किया लेकिन गुजरात ने अपनी रक्षापंक्ति को मजबूत किया जिसके बाद बेंगलुरू आखिर तक वापसी नहीं कर पाया।
अन्य न्यूज़