नये जोश से भरी पुणे का सामना दिग्गज केकेआर से

[email protected] । Apr 25 2017 3:53PM

नये जोश से भरी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट का सामना आईपीएल के मैच में बुधवार को दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा तो उसके लिये यह चुनौती आसान नहीं होगी।

पुणे। लगातार तीन जीत के बाद नये जोश से भरी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट का सामना आईपीएल के मैच में बुधवार को दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा तो उसके लिये यह चुनौती आसान नहीं होगी। शुरूआत में अंक तालिका में सबसे नीचे रही पुणे ने लगातार तीन जीत दर्ज करके चौथे स्थान पर कब्जा कर लिया। पुणे ने सोमवार रात मुंबई इंडियंस को रोमांचक मैच में तीन रन से हराया जिसमें डैथ ओवरों में बेन स्टोक्स और जयदेव उनादकट ने उम्दा गेंदबाजी की। सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने पिछले तीन मैचों में 31, 59 और 45 रन बनाये। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 61 रन बनाकर अपना पुराना फार्म दिखाया था।

कप्तान स्टीव स्मिथ और अजिंक्य रहाणे ने भी समय समय पर उपयोगी योगदान दिया है जबकि मनोज तिवारी ने अपनी भूमिका निभाई। गेंदबाजी में स्पिनर इमरान ताहिर टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने 10 विकेट चटकाये। स्टोक्स और उनादकट ने क्रमश: छह और पांच विकेट लिये हैं। दूसरी ओर कोलकाता ने इस सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। सात मैचों में पांच जीत और दो हार के बाद वह दूसरे स्थान पर है।

कप्तान गौतम गंभीर ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए शुरूआती चरण में दो अर्धशतक जमाये। उनके नाकाम रहने पर राबिन उथप्पा और मनीष पांडे ने अच्छी पारियां खेलीं। युसूफ पठान ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 39 गेंद में 59 रन बनाये थे। केकेआर के पास बल्लेबाजी क्रम मजबूत है। पिछले मैच में हालांकि उसके गेंदबाज चमके जिन्होंने सितारों से सजी रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 49 रन पर आउट किया। क्रिस वोक्स सात मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं जबकि नाथन कूल्टर नाइल ने आठ विकेट लिये हैं। उमेश यादव पांच मैचों में सात विकेट ले चुके हैं। स्पिनरों में चाइनामैन कुलदीप यादव छह विकेट ले चुके हैं।

टीमें (कोलकाता नाइट राइडर्स)- गौतम गंभीर (कप्तान), डेरेन ब्रावो, ट्रेंट बोल्ट, पीयूष चावला, नाथन कूल्टर नाइल, कोलिन डे ग्रांडहोमे, रिषि धवन, सायन घोष, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैकसन, ईशांक जग्गी, कुलदीप यादव, क्रिस वोक्स, क्रिस लिन, सुनील नारायण, मनीष पांडे, युसूफ पठान, अंकित राजपूत, सूर्यकुमार यादव, राबिन उथप्पा और उमेश यादव।

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स- स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, अशोक डिंडा, फाफ डु प्लेसिस, मयंक अग्रवाल, अंकित शर्मा, बाबा अपराजित, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, दीपक चहार, राहुल चहार, डैन क्रिस्टियन, लाकी फगर्यूसन, इमरान ताहिर, जसकरण सिंह, उस्मान ख्वाजा, सौरभ कुमार, बेन स्टोक्स, वाशिंगटन सुंदर, मिलिंद टंडन, मनोज तिवारी, एडम जाम्पा, जयदेव उनादकट, ईश्वर पांडे, राहुल त्रिपाठी, शरदुल ठाकुर।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़