सनराइजर्स के खिलाफ जीत की राह पर लौटने उतरेगी पंजाब

[email protected] । Apr 27 2017 3:53PM

गत चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में खराब फार्म से जूझ रही किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उतरेगी तो उसका पलड़ा निश्चित तौर पर भारी रहेगा।

मोहाली। गत चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में खराब फार्म से जूझ रही किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उतरेगी तो उसका पलड़ा निश्चित तौर पर भारी रहेगा। डेविड वार्नर की अगुवाई वाली हैदराबाद टीम ने आठ में से चार मैच जीते हैं और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से वर्षाबाधित मैच में अंक बांटे। हैदराबाद नौ अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि पंजाब ने सात मैचों में सिर्फ तीन जीत दर्ज की। पंजाब के क्रिकेट परिचालन प्रमुख वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि आने वाले सभी मैच टीम के लिये अहम है। पंजाब को 28 अप्रैल से नौ मई के बीच चार मैच खेलने है जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच शामिल है। हैदराबाद इस सत्र में पंजाब से एक बाद अपने मैदान पर खेला है जिसमें उसने पांच रन से जीत दर्ज की थी। मनन वोहरा ने 50 गेंद में 95 रन की पारी खेली लेकिन पंजाब को जीत नहीं दिला सके। उस मैच में हैदराबाद के लिये भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 19 रन देकर पांच विकेट लिये थे। पंजाब के लिये अच्छी बात यह है कि उसके सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला जबर्दस्त फार्म में है और विरोधी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं। 

केकेआर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 200 के करीब रन बनाये जिसमें हाशिम अमला का शतक शामिल था। कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने भी आक्रामक पारी खेली थी। पंजाब ने पिछले मैच में गुजरात लायंस को 26 रन से हराया था जिसमें अमला का प्रदर्शन शानदार रहा। हैदराबाद के लिये सलामी बल्लेबाजत डेविड वार्नर (सात मैचों में 235 रन), शिखर धवन (सात मैचों में 282 रन) ने अच्छी पारियां खेली हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने वाले केन विलियमसन ने 51 गेंद में 89 रन बनाये थे। गेंदबाजी में भुवनेश्वर 16 और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान 10 विकेट ले चुके हैं। पंजाब के रहने वाले युवराज सिंह और सिद्धार्थ कौल के लिये यहां खेलना घर जैसा अहसास होगा क्योंकि घरेलू क्रिकेट में दोनों पंजाब के लिये खेलते हैं।

टीमेंः

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, शिखर धवन, एकलव्य द्विवेदी, मोइजेस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, बेन लागलिन, अभिमन्यु मिथुन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद सिराज, मुस्ताफिजूर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, राशिद खान, विजय शंकर, बरिंदर सरन, प्रवीण ताम्बे, केन विलियमसन और युवराज सिंह।

किंग्स इलेवन पंजाब: ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), डेविड मिलर, मनन वोहरा, हाशिम अमला, शान मार्श, अरमान जाफर, मार्टिन गुप्टिल, ईयोन मोर्गन, रिंकू सिंह, संदीप शर्मा, अरमान जाफर, अनुरीत सिंह, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा, प्रदीप साहू, स्वप्निल सिंह, टी नटराजन, मैट हेनरी, वरूण आरोन, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, गुरकीरत मान, राहुल तेवातिया, डेरेन सैमी, रिधिमान साहा, निखिल नाईक, ईशांत शर्मा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़