पीवी सिंधू आसान जीत से क्वार्टरफाइनल में

[email protected] । Apr 27 2017 5:12PM

ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधू ने शानदार प्रदर्शन से बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। सिंधू ने गैर वरीय जापानी खिलाड़ी अया ओहोरी को दूसरे दौर के मैच में 40 मिनट में 21-14, 21-15 से जीत दर्ज की।

वुहान (चीन)। ओलंपिक रजत पदकधारी पी वी सिंधू ने शानदार प्रदर्शन से बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। रियो खेलों में रजत पदक जीतने वाली सिंधू ने गैर वरीय जापानी खिलाड़ी अया ओहोरी को दूसरे दौर के मैच में 40 मिनट में 21-14, 21-15 से जीत दर्ज की। हालांकि अजय जयराम पुरूष स्पर्धा में दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गये। उन्हें चीनी ताइपे के सु जेन हाओ से 19-21, 10-21 से हार का मुंह देखना पड़ा।दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने पहले दौर में इंडोनेशिया की दिनार दया अयुस्टिन को एक तरफा मुकाबले में 21-8, 21-18 से हराकर अपने अपने अभियान की शुरूआत की। 

लंदन खेलों की कांस्य पदकधारी साइना नेहवाल, एच एस प्रणय और युगल जोड़ी कल टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गये थे। पुरूष स्पर्धा में जयराम ने पहले दौर में चीन के पांचवें वरीय टियान होउवेई को सीधे सेट में पराजित किया था। मिश्रित युगल वर्ग में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को 50 मिनट तक चले मुकाबले में झेंग सिवेई और चेन किंगचेन से 15-21, 21-14, 16-21 से हार मिली थी। सिक्की और अश्विनी पोनप्पा को भी युगल स्पर्धा में दक्षिण कोरिया के चाए यू जुंग और किम सो यियोंग की जोड़ी से 37 मिनट में 20-22, 16-21 से पराजय का सामना करना पड़ा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़