पीवी सिंधू को एशियाई खेलों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

pv-sindhu-hopes-to-do-well-in-asian-games
[email protected] । Aug 8 2018 2:21PM

भारतीय महिला टीम ने चार साल पहले इंचियोन में कांस्य पदक जीता था और सिंधू को उम्मीद है कि वे 18 अगस्त से शुरू हो रहे इन खेलों में इस बार पदक का रंग बदलने में सफल रहेंगे।

हैदराबाद। पीवी सिंधू का मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों को एशियाई खेलों की तैयारी के लिए भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को तैयारी का पर्याप्त समय नहीं मिला लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वे 2018 टूर्नामेंट की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेंगे जब सिर्फ एक कांस्य पदक जीत पाए थे। भारतीय महिला टीम ने चार साल पहले इंचियोन में कांस्य पदक जीता था और सिंधू को उम्मीद है कि वे 18 अगस्त से शुरू हो रहे इन खेलों में इस बार पदक का रंग बदलने में सफल रहेंगे।

रविवार को विश्व चैंपियन में अपना दूसरा रजत और कुल चौथा पदक जीतने वाली सिंधू ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह काफी अलग होने वाला है क्योंकि हमें टीम स्पर्धाओं के अलावा व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भी हिस्सा लेना है। तैयारी के लिए काफी समय समय है लेकिन एक टीम के रूप में पिछली बार हमने कांस्य पदक जीता था। इस बार हमें बेहतर पदक की उम्मीद है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही व्यक्तिगत स्पर्धा में मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगी। विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक से मनोबल बढ़ा है, मुझे उम्मीद है कि मैं आगे बढ़ूंगी और अच्छा प्रदर्शन करूंगी।’’

भारत ने एशियाई खेलों की महिला एकल स्पर्धा में अब तक कभी कोई पदक नहीं जीता है। आठ बार के पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन सैयद मोदी एशियाई खेलों में भारत के एकमात्र व्यक्तिगत पदक विजेता हैं जिन्होंने 1982 में नयी दिल्ली खेलों में कांस्य पदक हासिल किया था। सिंधू ने लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियनशिप के फाइनल के सफर के दौरान जापान की नोजोमी ओकुहारा और अकाने यामागुची तथा कोरिया की सुंग जी ह्युन जैसी स्टार खिलाड़ियों को हराया। 

सिंधू की शानदार फार्म को देखते हुए मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद को एशियाई खेलों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि क्वार्टर फाइनल में ओकुहारा और सेमीफाइनल में यामागुची को हराना काफी अच्छा रहा। उसने (सिंधू ने) उन दोनों को जिस तरह से हराया वह शानदार था। हमें आगामी 10 दिन में एशियाई खेलों में एक और सफल प्रतियोगिता की उम्मीद है।’’।

विश्व चैंपियनशिप में प्रदर्शन के बारे में सिंधू ने कहा, ‘‘मैं रजत पदक जीतकर काफी खुश हूं। यह अच्छा हफ्ता रहा। आप सभी को पता है कि ड्रा मुश्किल था। पहले दौर से ही अच्छे कड़े मुकाबले हुए। मेरी तरफ से यह अच्छा है कि मैंने अपना शत प्रतिशत दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर मुझे और कड़ी मेहनत करनी होगी जब तक कि मुझे स्वर्ण पदक नहीं मिल जाता। उम्मीद करती हूं कि एक दिन मुझे यह मिलेगा।’’

विश्व चैंपियनशिप में अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर गोपीचंद ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि विश्व चैंपियनशिप में हमारे चार खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे जो अब तक के सर्वाधिक हैं। लेकिन मुझे लगता है कि निश्चित तौर पर ऐसे विभाग हैं जिनमें सुधार हो सकता है। (किदांबी) श्रीकांत और (एचएस) प्रणय बेहतर कर सकते थे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़