इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाद वोरसेस्टरशर के लिए फिर खेलेंगे अश्विन

r ashwin to play for worcestershire after india england test series
[email protected] । Jul 24 2018 9:22AM

भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वोरसेस्टरशर के साथ करार किया है और वह टेस्ट श्रृंखला समाप्त होने के बाद इंग्लैंड में ही रुककर काउंटी चैंपियनशिप के अंतिम दो राउंड में हिस्सा लेंगे।

लंदन। भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वोरसेस्टरशर के साथ करार किया है और वह टेस्ट श्रृंखला समाप्त होने के बाद इंग्लैंड में ही रुककर काउंटी चैंपियनशिप के अंतिम दो राउंड में हिस्सा लेंगे। अश्विन काउंटी चैंपियनशिप के अंतिम दो मैचों के लिए से जुड़ेंगे। ये मैच चेल्म्सफोर्ड में एसेक्स जबकि ब्लैकफिंच न्यू रोड में यार्कशर के खिलाफ खेले जाएंगे। 

वोरसेस्टरशर की ओर से यहां जारी बयान के अनुसार पहले भी टीम की ओर से खेल चुके 31 साल के अश्विन काउंटी के विदेशी खिलाड़ी के रूप में वेन पार्नेल की जगह लेंगे। काउंटी ने पिछली गर्मियों में अंतिम चार मैचों के लिए अश्विन से करार किया था और इस भारतीय गेंदबाज ने मैदान के अंदर और बाहर प्रभाव छोड़ते हुए टीम को डिविजन वन में जगह दिलाने में मदद की थी। 

अश्विन ने चार मैचों में दो बार पारी में पांच विकेट चटकाने के अलावा कुल 20 विकेट हासिल किए और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 42 की औसत से रन भी बनाए। वोरसेस्टरशर कई महीनों से अश्विन से पुन : करार का प्रयास कर रहा था और अब उसे बीसीसीआई से हरी झंडी मिली है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़