CSK से हार के बाद रहाणे को लगा एक और झटका, देना होगा 12 लाख का जुर्माना

Rahane faces another blow after losing CSK, fined Rs 12 lakh

आईपीएल के आधिकारिक बयान के अनुसार, ओवर गति अपराध से जुड़ी आईपीएल आचार संहिता के अंतर्गत मौजूदा सत्र में यह उनकी टीम का पहला अपराध है इसलिए रहाणे पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

चेन्नई।राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर यहां चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।आईपीएल के आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘ओवर गति अपराध से जुड़ी आईपीएल आचार संहिता के अंतर्गत मौजूदा सत्र में यह उनकी टीम का पहला अपराध है इसलिए रहाणे पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।’’

इसे भी पढ़ें: स्टोक्स ने की धोनी की जमकर तारीफ, कहा उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है

राजस्थान रॉयल्स को सुपरकिंग्स के खिलाफ रविवार रात आठ रन से हार का सामना करना पड़ा था जो टीम की लगातार तीसरी हार है।टीम अपना अगला मैच मंगलवार को जयपुर में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ खेलेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़