राहिल गंगजी ने 14 साल बाद जीता खिताब, जापान में बने चैम्पियन

Rahil Gangjee won the title after 14 years, champion made in Japan
[email protected] । Apr 22 2018 5:53PM

भारतीय गोल्फर राहिल गंगजी ने आज यहां पैनासोनिक ओपन के अंतिम होल में बर्डी के बूते जीत दर्ज कर 14 साल के खिताबी सूखे को खत्म किया।

ओसाका (जापान)। भारतीय गोल्फर राहिल गंगजी ने आज यहां पैनासोनिक ओपन के अंतिम होल में बर्डी के बूते जीत दर्ज कर 14 साल के खिताबी सूखे को खत्म किया। अंतिम और 18वें होल से पहले तक 39 साल के गंगजी कोरिया के ह्युंगसुंग किम के साथ 13 अंडर से संयुक्त रूप से बराबरी पर थे लेकिन इस भारतीय खिलाड़ी ने संयम के साथ खेल जारी रखा और अंतिम होल में बर्डी कर 14- अंडर के स्कोर से खिताब अपने नाम किया। गंगजी ने अपना पहला एशियाई टूर का खिताब 2004 में चीन में जीता था। इस जीत से गंगजी को पुरस्कार राशि के रूप में 283,000 डालर के साथ पैनासोनिक स्विंग में दूसरे स्थान पर रहने के लिए 50000 डालर का बोनस भी मिला। 

स्विंग में भारत के ही शिव कपूर पहले स्थान पर रहे जिन्हें बोनस के तौर पर 70,000 डालर मिले। गंगजी जापान टूर का खिताब जीतने वाले तीसरे भारतीय है। इससे पहले ज्योति रंधावा (2003 में सनटोरी ओपन ) और जीव मिल्खा सिंह (2006 में दो और 2008 में दो खिताब ) ने जापान में खिताब जीते है। इसके अलावा पिछले साथ अजीतेश संधू ने भी 36 होल के जापान चैलेन्ज टूर का खिताब जीता था। जीत से भावुक गंगजी ने कहा, ‘‘यह 14 वर्षों के बाद हुआ। मुझे पहले भी खिताब जीतने के कई मौके मिले थे लेकिन आज से पहले मैं मौकों को कभी भुना नहीं पाया था। यह काफी मुश्किल 14 साल रहे। इस दौरान जिस चीज से मैं सबसे ज्यादा आश्चर्यचकित हूं वह है खेल को जारी रखने की मेरी इच्छाशक्ति।’’ अंतिम दौर में खेलने वाले अन्य भारतीयों में अजितेश संधू (69) संयुक्त रूप से दसवें जबकि एसएसपी चौरसिया (73) संयुक्त 40 वें और अर्जुन अटवाल (75) संयुक्त 44 वें स्थान पर रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़