T20 में अच्छे प्रदर्शन के बाद रैना को वनडे में वापसी की उम्मीद

Raina hopes to return to ODIs after good show in T20
[email protected] । Feb 25 2018 4:03PM

भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की कवायद के जुटे बल्लेबाज सुरेश रैना ने उम्मीद जताई कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन को आईपीएल सहित आगामी टूर्नामेंटों में बरकरार रख पाएंगे।

केपटाउन। भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की कवायद के जुटे बल्लेबाज सुरेश रैना ने उम्मीद जताई कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन को आईपीएल सहित आगामी टूर्नामेंटों में बरकरार रख पाएंगे। रैना ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 27 गेंद में 43 रन बनाने के अलावा तीन ओवर में 27 रन देकर एक विकेट चटकाया जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली। रैना ने कहा, ‘‘यह लम्हा (वापसी) मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है। यहां के बाद हम श्रीलंका और फिर आईपीएल में खेलेंगे।  हमें काफी मैच खेलने हैं। मैं पहले भी विश्व कप का हिस्सा रहा हूं और मैं 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा था। यह मेरा पहला विश्व कप था और हमने खिताब जीता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की बात करूं तो पांचवें नंबर पर मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है। यह सिर्फ कुछ और मैचों का सवाल है और मुझे लगता है कि मैं दिखा सकता हूं कि मैं निश्चित तौर पर जल्द ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में वापसी कर सकता हूं।’’ रैना पिछली बार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच अक्तूबर 2015 में मुंबई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले थे जबकि यहां वापसी से पहले उन्होंने पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल फरवरी में खेला था।बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरे खिलाड़ियों का समूह है जो नतीजों में दिख रहा है। 

उन्होंने कहा, ‘‘हम टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में जिस तरह खेले वह दिखाता है कि एक टीम के रूप में हम दक्षिण अफ्रीका में क्या हासिल कर सकते हैं। किसी भी टीम ने इससे पहले ऐसा नहीं किया। ड्रेसिंग रूम में यह आत्मविश्वास हमें मैदान पर अपने प्रदर्शन का लुत्फ उठाने का मौका देता है। यही कारण है कि हमने यह मैच जीता। हमने पहले छह ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की। भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने अच्छा प्रदर्शन किया। टी20 में यह मायने रखता है कि मैदान पर आपका रवैया कैसा है और हमने आज यह दिखाया।’’ रैना ने कहा कि उन्हें तीसरे नंबर पर खेलने का फायदा मिला जो कप्तान विराट कोहली के चौथे नंबर पर उतरने के कारण संभव हो गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़