रेनशॉ बना सकता है भारतीय स्पिनरों पर दबाव: पनेसर
भारत दौरे के लिये क्रिकेट आस्ट्रेलिया द्वारा स्पिन सलाहकार नियुक्त किये गए इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना है कि युवा सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ भारत के धाकड़ स्पिनरों पर दबाव बना सकता है।
मेलबर्न। भारत दौरे के लिये क्रिकेट आस्ट्रेलिया द्वारा स्पिन सलाहकार नियुक्त किये गए इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना है कि युवा सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ भारत के धाकड़ स्पिनरों पर दबाव बना सकता है। पनेसर ने कहा कि रेनशॉ का कद आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को खेलने में उसकी मदद कर सकता है। उन्होंने कहा, ''रेनशॉ छह फुट तीन इंच लंबा है और उसके लंबे कदम है जिसका वह फायदा उठा सकता है।’’ रेनशॉ ने इस महीने की शुरूआत में एसजीसी टेस्ट में 184 रन बनाये और पनेसर का मानना है कि लंबे समय तक बल्लेबाजी से विरोधी टीम पर दबाव बनेगा।
उन्होंने कहा, ''सबसे अहम यह होगा कि क्या आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पहली पारी में 120 या 150 ओवर खेल सकते हैं। इससे गेंदबाजों को आक्रामक होने का मौका मिल जायेगा।’’ आस्ट्रेलिया ने भारत में 2004 के बाद से कोई टेस्ट नहीं जीता है। एशिया में आखिरी बार श्रृंखला उसने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ जीती थी। उपमहाद्वीप में वह लगातार नौ टेस्ट हार चुके हैं। भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला फरवरी मार्च में होगी।
अन्य न्यूज़