राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पैरा खिलाड़ियों को सम्मानित किया

rajyavardhan-singh-rathore-honored-para-players
[email protected] । Oct 17 2018 8:34AM

इस मौके पर खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, खेल सचिव राहुल भटनागर और खेल भारत (भारतीय खेल प्राधिकरण) की महानिदेशक नीलम कपूर मौजूद थी। भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने जकार्ता में हुए खेलों में 15 स्वर्ण समेत 72 पदक जीते।

नई दिल्ली। पैरा खिलाड़ियों को देश का ‘असली आइकन’ बताते हुए सरकार ने हाल ही में संपन्न एशियाई पैरा खेलों के पदक विजेताओं को मंगलवार को नकद पुरस्कार प्रदान किये। स्वर्ण पदक विजेताओं को 30 लाख रुपये, रजत पदक विजेताओं को 20 और कांस्य पदक विजेताओं को 10.10 लाख रुपये दिये गए।

इस मौके पर खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, खेल सचिव राहुल भटनागर और खेल भारत (भारतीय खेल प्राधिकरण) की महानिदेशक नीलम कपूर मौजूद थी। भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने जकार्ता में हुए खेलों में 15 स्वर्ण समेत 72 पदक जीते। खेलमंत्री राठौड़ ने कहा ,‘‘ आप लोग देश के असली आइकन हो। यह सफर आसान नहीं था क्योंकि आप लोगों ने जीवन में काफी बाधाओं का सामना किया है। कइयों ने हार मान ली होगी लेकिन आपने नहीं मानी। इससे आपकी प्रतिबद्धता का पता चलता है। आपकी क्षमता पर कइयों ने संदेह किया होगा जिन्हें आपने आज गलत साबित कर दिया।’’ 

उन्होंने कहा कि पैरा खिलाड़ियों को सरकार का पूरा समर्थन हासिल है और सरकार उनमें तथा सक्षम खिलाड़ियों में फर्क नहीं करती। उन्होंने कहा कि अब खिलाड़ियों को 2020 पैरालम्पिक पर ध्यान केंद्रित करना चाहिये। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़