रामानाथन का सामना पहले मैच में सियोंग चान होंग से
रामकुमार रामानाथन कोरिया के खिलाफ शुरू हो रहे डेविस कप एशिया ओशियाना ग्रुप एक के पहले एकल मुकाबले में सियोंग चान होंग से खेलेंगे जो रैंकिंग में उनसे 200 पायदान नीचे हैं।
चंडीगढ़। रामकुमार रामानाथन कोरिया के खिलाफ शुरू हो रहे डेविस कप एशिया ओशियाना ग्रुप एक के पहले एकल मुकाबले में सियोंग चान होंग से खेलेंगे जो रैंकिंग में उनसे 200 पायदान नीचे हैं। हरियाणा और पंजाब के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने हरियाणा राजभवन में आयोजित समारोह में ड्रा निकाले। पहले एकल में रामानाथन (विश्व रैंकिंग 217ၝ) का सामना होंग (विश्व रैंकिंग 427) से होगा जबकि दूसरे एकल में साकेत माइनेनी की टक्कर योंग क्यू लिम से होगी।
इसके एक दिन बाद युगल वर्ग में रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस का सामना होंग चुंग और युनसियोंग चुंग से होगा। उलट एकल 17 जुलाई को खेले जायेंगे जिसमें साकेत का सामना होंग से और रामानाथन का लिम से होगा। ड्रा के समय दोनों टीमों के खिलाड़ियों और कप्तानों के अलावा अखिल भारतीय टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल खन्ना भी मौजूद थे। मुकाबले चंडीगढ क्लब के ग्रासकोर्ट पर खेले जायेंगे। पिछली बार चंडीगढ में डेविस कप 2012 में खेला गया था जब भारत ने न्यूजीलैंड की मेजबानी की थी।
अन्य न्यूज़