रामकुमार रामनाथन ने दुनिया के आठवें नंबर के थिएम को हराया

Ramkumar Ramanathan stuns Dominic Thiem
[email protected] । Jun 28 2017 3:10PM

भारत के एकल खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने अंताल्या ओपन के प्री क्वार्टरफाइनल में दुनिया के आठवें नंबर के डोमिनिक थिएम पर सीधे सेटों में 6-3-6-2 से जीत दर्ज कर उलटफेर किया।

अंताल्या (तुर्की)। भारत के एकल खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने अंताल्या ओपन के प्री क्वार्टरफाइनल में दुनिया के आठवें नंबर के डोमिनिक थिएम पर सीधे सेटों में 6-3-6-2 से जीत दर्ज कर उलटफेर किया। यह रामनाथन के एकल करियर की सबसे बड़ी जीत है। वह विश्व रैंकिंग में 222वें स्थान पर हैं। उन्होंने इस आस्ट्रियाई खिलाड़ी की चुनौती महज 59 मिनट में समाप्त कर दी और 439,000 डालर इनामी राशि के टूर्नामेंट के अंतिम आठ में प्रवेश किया। यह उनकी एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 10 के खिलाड़ी पर पहली जीत है। अब क्वार्टरफाइनल में उनकी भिड़ंत साइप्रस के स्टार मार्कस बघदातिस से होगी।

रामनाथन ने मैच के बाद कहा, 'मैंने इस जीत के लिये सचमुच काफी मेहनत की है।' भारत के डेविस कप कप्तान महेश भूपति ने इस जीत के बाद ट्वीट किया, 'एरामकुमार1994 के लिये क्या रोमांचक जीत रही। शीर्ष 10 के खिलाड़ी को हराने से उसका आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा कि वह क्या कर सकता है।' रामनाथन ने पहले दौर में ब्राजील के रोजेरियो दुत्रा सिल्वा को 6-3 6-4 से हराया था। हालांकि वह विम्बलडन क्वालीफायर में जगह नहीं बना सके, जिसकी अंतिम तारीख 25 जून को समाप्त हो गयी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़