राणा ने सफलता का श्रेय सीनियर और मुंबई इंडियंस को दिया

[email protected] । Apr 13 2017 1:24PM

मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज नीतिश राणा ने कहा कि कोच महेला जयवर्धने और चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जैसे सीनियर खिलाड़ियों से राय लेकर उन्हें अपने खेल को निखारने में मदद मिली।

मुंबई। मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज नीतिश राणा ने कहा कि कोच महेला जयवर्धने और चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जैसे सीनियर खिलाड़ियों से राय लेकर उन्हें अपने खेल को निखारने में मदद मिली। आईपीएल के पहले तीन मैचों में राणा ने 34, 50 और 45 रन बनाये। उन्हें रणजी ट्राफी सत्र के बीच में दिल्ली की टीम से बाहर कर दिया गया था। राणा ने कहा, ''माहौल से काफी फर्क पड़ा। जब मैं यहां आया तो मैने कई सीनियर खिलाड़ियों से बात की जिनमें कोच महेला जयवर्धने, सचिन सर और रोहित भाई शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा, ''मैने गौतम गंभीर से भी बात की। मैं परेशान था और बहुत ज्यादा सोच रहा था। मैने उनसे बात की और रणजी सत्र में जो कुछ हुआ, उसके बारे में बताया। उन्होंने अपना अनुभव मुझसे बांटा जिससे मदद मिली।’’

उन्होंने कहा, ''मेरी तकनीक में कोई खामी नहीं थी लेकिन मैं अपना स्वाभाविक खेल नहीं दिखा पा रहा था और मुझे खेल में मजा नहीं आ रहा था। एक दो बार नाकाम रहने पर मैं अंतमरुखी हो गया। यहां आने के बाद मुझे बेहतर लगा और अब चीजें धीरे धीरे ठीक हो रही है।’’ दिल्ली के इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि गंभीर से बात करके उन्हें काफी राहत मिली। उन्होंने कहा, ''मैं बचपन से उनके साथ हूं। हम एक ही क्लब से हैं। उन्होंने मेरी बहुत मदद की। यहां आने पर वही बात मैने महेला, सचिन सर से की और मेरे खेल में निखार आया।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़