ऑस्ट्रेलिया में अच्छी साझेदारी में गेंदबाजी करना जरूरी: रविचंद्रन अश्विन
आश्विन ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘ यहां साझेदारी में गेंदबाजी करना जरूरी है। साझेदारी में गेंदबाजी के दम पर आप उन्हें परेशान कर सकते हैं।
सिडनी। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शुक्रवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी की तरह ही गेंदबाजी में भी अच्छी साझेदारी जरूरी है क्योंकि यहां दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की तुलना में विरोधी बल्लेबाजों को आउट करना मुश्किल होता है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच एडिलेड में छह दिसंबर से खेलेगी। अश्विन ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ अभ्यास करने का अच्छा मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया ए ने तीसरे दिन के खेल के बाद छह विकेट पर 356 रन बनाये। अश्विन ने 24 ओवर में 63 रन देकर एक विकेट लिया जबकि मोहम्मद शमी ने 18 ओवर में 67 रन देकर तीन सफलता हासिल की।
यह भी पढ़ें: कोच पवार के आरोपों पर बोलीं मिताली, मेरे जीवन का सबसे काला दिन है
आश्विन ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘ यहां साझेदारी में गेंदबाजी करना जरूरी है। साझेदारी में गेंदबाजी के दम पर आप उन्हें परेशान कर सकते हैं। कई बार ऐसा ही होगा कि आप पूरी टीम को आउट नहीं कर सके। लेकिन आपको उन पर दबाव बनाना होगा।’’ अश्विन को लगता है कि यहां कि पिच सपाट होगी और भारतीय टीम को श्रृंखला में चतुराई भरा क्रिकेट खेलना होगा। उन्होंने कहा कि भारत को पांचवें गेंदबाज हार्दिक पंड्या की कमी खलेगी, ऐसे में साझेदारी में गेंदबाजी करना काफी अहम होगा। इस भारतीय गेंदबाज ने कहा, ‘‘श्रृंखला में साझेदारी में गेंदबाजी करना काफी अहम होगा क्योंकि हार्दिेक पंड्या चोटिल है और टीम को पांचवें गेंदबाज की कमी खल सकती है।’’
यह भी पढ़ें: पोवार के जाने के साथ भारतीय महिला क्रिकेट को विवादरहित भविष्य की उम्मीद
उन्होंने कहा, ‘‘ जब आप गेंदबाजी कर रहे होंगे तब भी आपको साझेदारी में अच्छा करना काफी जरूरी होगा और यह बहुत आवश्यक है कि गेंदबाजी के समय आपको अपनी भूमिका के बारे में पता हो। ’’।।भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन अश्विन को लगता है कि यहां गेंदबाजों को लंबा स्पैल डालना होगा। अश्विन ने कहा, ‘‘ स्पिनर के तौर पर यह जरूरी है कि पहली पारी में योजना के मुताबिक गेंदबाजी की जाए। अगर दूसरी पारी में कुछ मदद मिली तो गेंद को सही जगह टप्पा खिलाने की कोशिश करूंगा। यह दौरा भी पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे की तरह ही है। मेरे लिये वह अच्छी श्रृंखला रही थी, जहां से मेरे करियर में बदलाव आया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ऑस्ट्रेलिया को दबाव में लाना जरूरी होगा। यहां हर घंटे खेल का रूख बदल सकता है। हमारे पास कुछ अच्छे बल्लेबाज है जो मैच का रूख बदल सकते हैं।’’
अन्य न्यूज़