रियाल मैड्रिड का लचर प्रदर्शन जारी, रायो से हारी जिदान की टीम

real-madrid-continue-to-perform-poorly-the-team-of-zidane-defeated-by-rio

वालेकास में रविवार को खेले गये मैच में रायो ने रियाल मैड्रिड पर 1-0 से जीत दर्ज की। इस तरह से जिदान के दूसरे कार्यकाल में रीयाल ने जो आठ मैच खेले उनमें से उसे केवल चार में ही जीत मिली।

मैड्रिड। रियाल मैड्रिड का चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना जहां ला लिगा खिताब जीतने में सफल रहा वहीं जिनेदिन जिदान की टीम को 19वें स्थान पर काबिज रायो वेलेकानो से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह से रीयाल ला लिगा फुटबॉल टूर्नामेंट के नये चैंपियन से 18 अंक पीछे हो गया है। 

इसे भी पढ़ें: गुफा में फुटबॉल टीम की जान बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दो डॉक्टर को सम्मानित किया गया

वालेकास में रविवार को खेले गये मैच में रायो ने रियाल मैड्रिड पर 1-0 से जीत दर्ज की। इस तरह से जिदान के दूसरे कार्यकाल में रियाल ने जो आठ मैच खेले उनमें से उसे केवल चार में ही जीत मिली। टीम के लिये चिंता का विषय है क्योंकि जिदान की कोच के रूप में वापसी के बाद भी कोई सुधार देखने को नहीं मिला है। रायो ने एड्री इम्बारा के पेनल्टी पर किये गये गोल से जीत दर्ज की। वीएआर के जरिये उसे यह पेनल्टी मिली थी। इस जीत से रायो पर निचले स्तर पर खिसकने का खतरा भी कम हो गया है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़