रियल मैड्रिड को मिली वालेंसिया के हाथों हार, 2-1 से किया पराजित

real-madrid-lose-to-valencia-lose-2-1

पिछली बार दस महीने पहले लिवरपूल के खिलाफ चैंपियन्स लीग फाइनल में जिदान ने बेल को बाहर रखा था। उस समय वेल्स के इस फुटबॉलर ने स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरकर शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इस मैच में इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो पायी।

मैड्रिड।जिनेदिन जिदान का गेरेथ बेल को बाहर रखने का फैसला सही साबित नहीं हुआ और वेलेंसिया ने इसका फायदा उठाकर ला लिगा फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को रीयल मैड्रिड को 2-1 से पराजित किया। यह जिदान के फिर से कोच बनने के बाद रीयल की पहली हार है। 

पिछली बार दस महीने पहले लिवरपूल के खिलाफ चैंपियन्स लीग फाइनल में जिदान ने बेल को बाहर रखा था। उस समय वेल्स के इस फुटबॉलर ने स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरकर शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इस मैच में इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो पायी। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय फुटबॉल टीम के कोच पद के रेस में अल्बर्ट रोका सबसे आगे

इसके बजाय वेलेंसिया ने आसान जीत दर्ज की। उसकी तरफ से गोचालो गुइडेस और इजेकील गेरे ने दोनों हाफ में एक एक गोल किया जिससे मार्सेलिनो की टीम ला लिगा में शीर्ष चार में जगह बनाने के करीब पहुंच गयी है। रीयाल की तरफ से एकमात्र गोल करीम बेंजेमा ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में किया। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़