UEFA चैंपियन्स लीग से अयाक्स ने रियाल मैड्रिड को किया बाहर, फैन्स दुखी

real-madrid-out-of-champions-league
[email protected] । Mar 6 2019 3:49PM

लगातार तीन यूरोपीय खिताबों में से पहला जीतने के 1000 से अधिक दिन बाद स्पेन की दिग्गज टीम रियाल मैड्रिड को मंगलवार को सेंटियोगो बर्नब्यु स्टेडियम में अयाक्स के खिलाफ 4-1 से हार झेलनी पड़ी जिससे टूर्नामेंट में टीम का दबदबा खत्म हुआ।

मैड्रिड। यूरोप की दिग्गज टीम रियाल मैड्रिड का अयाक्स के खिलाफ शिकस्त के साथ चैंपियन्स लीग फुटबाल टूर्नामेंट में अभियान खत्म हो गया। लगातार तीन यूरोपीय खिताबों में से पहला जीतने के 1000 से अधिक दिन बाद स्पेन की दिग्गज टीम रियाल मैड्रिड को मंगलवार को सेंटियोगो बर्नब्यु स्टेडियम में अयाक्स के खिलाफ 4-1 से हार झेलनी पड़ी जिससे टूर्नामेंट में टीम का दबदबा खत्म हुआ। इस हार के साथ रियाल मैड्रिड की टीम अंतिम 16 के मुकाबले में कुल 5-3 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

इसे भी पढ़ें: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के कारण लोकप्रियता में जुवेंटस ने रियाल मैड्रिड को पछाड़ा

दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डे के यूवेंटस से जुड़ने के बाद क्लब पर पहले ही साल कोई खिताब जीतने में नाकाम रहने का खतरा मंडरा रहा है। मैच के अंतिम लम्हों में बाहर किए गए रियाल मैड्रिड के डिफेंडर नैचो फर्नांडेज ने कहा, ‘हम हमेशा चैंपियन्स लीग का खिताब नहीं जीत सकते।’ उन्होंने कहा कि कभी ना कभी इस क्रम का अंत होना था। अयाक्स को पहले चरण में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन मंगलवार को टीम ने हाकिम जियेच (सातवें मिनट), डेविड नेरेस (18वें मिनट), दुसान तादिच (62वें मिनट) और जेसी शोन (72वें मिनट) के गोल की मदद से जीत दर्ज की। रियाल मैड्रिड की ओर से एकमात्र गोल मार्को एसेंसियो ने 70वें मिनट में किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़