सऊदी फुटबाल महासंघ ने रिश्वत के आरोप में विश्व कप रैफरी को हटाया

Referee Fahad Al Mirdasi ''banned over match-fixing attempt in Saudi Arabia''
[email protected] । May 16 2018 4:55PM

सऊदी फुटबाल महासंघ ने रैफरी फहाद अल मिरदासी पर रिश्वत लेने के आरोप में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है और फीफा से भी उन्हें रूस में अगले महीने होने वाले विश्व कप में रैफरियों के पूल से हटाने की अपील की है।

रियाद। सऊदी फुटबाल महासंघ ने रैफरी फहाद अल मिरदासी पर रिश्वत लेने के आरोप में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है और फीफा से भी उन्हें रूस में अगले महीने होने वाले विश्व कप में रैफरियों के पूल से हटाने की अपील की है। महासंघ की अनुशासन और नैतिकता समिति ने कहा कि मिरदासी को एक मैच के नतीजे को प्रभावित करने के लिये रिश्वत लेने का दोषी पाया गया।

वह सऊदी अरब के सबसे प्रभावशाली रैफरियों में से है जिन्हें 2011 में फीफा का बैज मिला और वह 2016 रियो ओलंपिक में भी रैफरी रहे थे। एक बयान में समिति ने कहा कि मिरदासी ने अल इत्तिहाद के अध्यक्ष से मैच जिताने में मदद करने की एवज में रिश्वत मांगी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़