प्रतिबंधित शतरंज खिलाड़ियों को रेटिंग बहाल होने के लिये करना पड़ेगा इंतजार

restricted-chess-players-will-have-to-wait-for-the-rating-to-be-restored
[email protected] । May 29 2019 12:36PM

फिडे अध्यक्ष अरकार्डी वोरकोविच ने एक बयान में कहा, ‘‘एक दशक पहले फिटे ने एआईसीएसफ के कहने पर कई खिलाड़ियों की ईएलओ रेटिंग हटाकर उनके नाम रिकार्ड से हटा दिये थे।

चेन्नई। विश्व शतरंज ईकाई फिडे ने भले ही प्रतिबंधित भारतीय शतरंज खिलाड़ियों की ईएलओ रेटिंग बहाल करने का फैसला ले लिया हो लेकिन उन्हें कुछ समय और इंतजार करना होगा क्योंकि इसके लिये प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा। प्रतिबंधित भारतीय खिलाड़ियों ने फिडे के फैसले का समर्थन करते हुए उम्मीद जताई है कि उनकी रेटिंग जल्दी बहाल होगी। उन्होंने खेल मंत्रालय से मदद की गुहार भी लगाई है। 

इसे भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच से स्टेन बाहर

फिडे अध्यक्ष अरकार्डी वोरकोविच ने एक बयान में कहा, ‘‘एक दशक पहले फिटे ने एआईसीएसफ के कहने पर कई खिलाड़ियों की ईएलओ रेटिंग हटाकर उनके नाम रिकार्ड से हटा दिये थे। हम तुरंत प्रभाव से उन खिलाड़ियों की वापसी का स्वागत करते हैं।’’

पूर्व विश्व शतरंज चैम्पियनशिप चैलेंजर और फिडे उपाध्यक्ष नाइजेल शार्ट ने कहा कि खिलाड़ियों की रेटिंग बहाल होने में समय लगेगा।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के बैकअप खिलाड़ियों के रूप में इंग्लैंड में ही रहेंगे रिजवान और आबिद

उन्होंने कहा,‘‘अलग अलग समय पर कई खिलाड़ियों को हटाया गया। कुछ की रेटिंग बहाल हो गई और कुछ को इंतजार करना होगा।’’ पूर्व राष्ट्रीय जूनियर चैम्पियन गुरप्रीत सिंह ने कहा ,‘‘ फिडे का यह कदम सराहनीय है। यदि ईएलओ रेटिंग जल्दी बहाल हो जाये तो अच्छा रहेगा । खेल मंत्रालय को इसमें दखल देना चाहिये ताकि खिलाड़ियों को और न भुगतना पड़े।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़