कुलदीप का फार्म में लौटना भारत के लिये अच्छा संकेत: चहल

returning-to-kuldeep-s-form-is-a-good-sign-for-india-says-chahal
[email protected] । May 29 2019 1:56PM

भारत के लिये केएल राहुल और महेंद्र सिंह धोनी ने शतक जमाये और चहल ने कहा कि बड़े स्कोर से स्पिनरों पर से दबाव हट गया और वे गेंद को अधिक फ्लाइट करा सके।

कार्डिफ। विश्व कप से पहले कुलदीप यादव को फार्म हासिल करता देख उत्साहित लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि यह भारत के लिये अच्छी खबर है। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में तीन विकेट लिय। इससे पहले आईपीएल में खराब फार्म के कारण वह कई मैचों से बाहर रहे थे। चहल ने बांग्लादेश पर 95 रन से जीत के बाद कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि कुलदीप ने वापसी की और वह आत्मविश्वास से भरपूर है। विश्व कप से पहले भारत के लिये यह अच्छा संकेत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम एक दूसरे पर भरोसा करते हैं। हम एक दूसरे को सात आठ साल से जानते हैं और हमारा तालमेल बेहतरीन है। मैं यदि पहले गेंदबाजी करता हूं तो उससे बात करता हूं और वह पहले करता है तो मुझसे राय लेता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैच से पहले हम रणनीति बनाते हैं कि किसी खास बल्लेबाज को ज्यादा गुगली डालनी है या स्लाइडर्स।’’ चहल ने कहा ,‘‘ हमारे पास अगर तीन चार तरह की गेंद है तो बल्लेबाज जल्दी हमें भांप नहीं सकता।’’ भारत के लिये केएल राहुल और महेंद्र सिंह धोनी ने शतक जमाये और चहल ने कहा कि बड़े स्कोर से स्पिनरों पर से दबाव हट गया और वे गेंद को अधिक फ्लाइट करा सके। उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप से पहले बल्लेबाज अगर बड़ा स्कोर दे रहे हैं तो यह गेंदबाजों के लिये अच्छा है । ऐसे में उन पर दबाव नहीं रहता और वे गेंद को बखूबी फ्लाइट करा सकते हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़