रिचर्डसन का खिसका कंधा, विश्व कप के लिए बढ़ी चुनौती

richardson-slip-shoulder-big-challenge-for-the-world-cup

रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 16 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले रिचर्डसन क्षेत्ररक्षण करते हुए अपने हाथ के बल गिर पड़े और 11वें ओवर में उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।

सिडनी। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन का कंधा खिसक गया है और वह पाकिस्तान दौरे से स्वदेश वापस लौटेंगे। रिचर्डसन के सामने अब विश्व कप के लिए फिट होने की चुनौती है। रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 16 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले रिचर्डसन क्षेत्ररक्षण करते हुए अपने हाथ के बल गिर पड़े और 11वें ओवर में उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज दौरे के लिए पूर्व इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच कूली को अनुबंधित किया

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया, ‘‘दुर्भाग्य से झाय रिचर्डसन का कंधा खिसक गया है।’’ क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने साथ ही कहा कि यह तेज गेंदबाज सोमवार को पर्थ वापस लौटेगा और चोट का आकलन करने के लिए स्कैन कराएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़