दोहरा शतक ठोकने पर रिकी पोंटिंग ने की स्टीव स्मिथ की जमकर तारीफ

ricky-ponting-praises-steve-smith-after-hitting-a-double-century
[email protected] । Sep 6 2019 6:11PM

ऑस्ट्रेलिया के लिये सबसे ज्यादा रन बना चुके रिकी पोंटिंग ने एशेज टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले स्टीव स्मिथ को ‘जीनियस’ कहा जबकि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उनके खेल को ‘डान ब्रैडमेन’ जैसा बताया। गेंद से छेड़खानी मामले में 12 महीने प्रतिबंध झेलने के बाद लौटे स्मिथ जबर्दस्त फार्म में है जिन्होंने चौथे टेस्ट में 211 रन बनाये। पोंटिंग ने क्रिकेट डाट काम डाट एयू से कहा कि आपको उसकी तारीफ में बहुत कुछ सुनने को मिलेगा।

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के लिये सबसे ज्यादा रन बना चुके रिकी पोंटिंग ने एशेज टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले स्टीव स्मिथ को ‘जीनियस’ कहा जबकि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उनके खेल को ‘डान ब्रैडमेन’ जैसा बताया। गेंद से छेड़खानी मामले में 12 महीने प्रतिबंध झेलने के बाद लौटे स्मिथ जबर्दस्त फार्म में है जिन्होंने चौथे टेस्ट में 211 रन बनाये। पोंटिंग ने क्रिकेट डाट काम डाट एयू से कहा कि  आपको उसकी तारीफ में बहुत कुछ सुनने को मिलेगा। मेरे दिमाग में जो लफ्ज आ रहा है, वह है जीनियस। उन्होंने कहा कि एक बार फिर शानदार पारी। वह कोई गलती कर ही नहीं रहा। उसकी एकाग्रता जबर्दस्त है।

इसे भी पढ़ें: हर टेस्ट को मैं अपना आखिरी मैच समझ कर खेलता हूं: हनुमा विहारी

क्रिकेट के सबसे तेज दिमागों में से एक पोंटिंग को भी समझ में नहीं आ रहा कि उसे कैसे आउट किया जा सकता है। उन्होंने हालांकि कहा कि पिछली 99 पारियों में वह सिर्फ नौ बार पगबाधा आउट हुआ है। यानी सीधे गेंद डालने पर उसे आउट नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा उसे बल्ले से बाहर जाती गेंद डालर देखा जा सकता है। स्मिथ ने पिछले सप्ताह भारतीय कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया। अब उनकी तुलना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज ब्रैडमेन से हो रही है।

इसे भी पढ़ें: 15 साल की शेफाली के भारतीय टीम में चयन से खुश हैं अनिरुद्ध चौधरी

आस्ट्रेलियाई मीडिया ने कहा कि दोनों बल्लेबाजों के बीच अंतर घटता जा रहा है। सीनियर क्रिकेट लेखक गाइडोन हे ने कहा कि हम ऐसे मुकाम पर हैं जहां न सिर्फ स्मिथ और ब्रैडमेन का नाम एक ही वाक्य में लिया जा सकता है बल्कि एक दूसरे की जगह भी लिया जा सकता है।’’ सिडनी डेली टेलीग्राफ ने कहा कि दोहरे शतक ने स्मिथ की महानता फिर साबित कर दी है। इस पारी से वह सर डोनाल्ड ब्रैडमेन के अलावा किसी और से तुलना से परे हो जायेगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़