रियाज ने इंग्लैंड के क्रिकेटरों को छींटाकशी के प्रति चेताया

[email protected] । Jul 13 2016 4:44PM

वहाब रियाज ने इंग्लैंड के क्रिकेटरों को चेताते हुए कहा है कि आगामी टेस्ट श्रृंखला में विरोधी टीम का जो भी खिलाड़ी ‘छींटाकशी’ या ‘अपशब्दों’ का इस्तेमाल करेगा उसे वापस उम्मीद से अधिक मिलेगा।

लंदन। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने इंग्लैंड के क्रिकेटरों को चेताते हुए कहा है कि आगामी टेस्ट श्रृंखला में विरोधी टीम का जो भी खिलाड़ी ‘छींटाकशी’ या ‘अपशब्दों’ का इस्तेमाल करेगा उसे वापस उम्मीद से अधिक मिलेगा। इंग्लैंड और पाकिस्तान चार मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में कल से लार्डस में आमने सामने होंगे। वर्ष 2010 में स्पाट फिक्सिंग विवाद के बाद यह पाकिस्तान का पहला इंग्लैंड दौरा है।

पिछले दौर में लार्डस टेस्ट के दौरान स्पाट फिक्सिंग के खुलासे के बाद जब दोनों टीमें वनडे मुकाबले के लिए इस मैदान पर लौटी थी तो रियाज और इंग्लैंड के बल्लेबाज जोनाथन ट्राट को नेट पर बहस के बाद अलग करना पड़ा था। उस घटना को याद करते हुए रियाज ने कहा, ‘‘वह काफी रूखापन दिखा दिखा रहा था और अगर रूखापन दिखाने की बात है तो आप पाकिस्तानियों को पीछे नहीं छोड़ सकते। हम ऐसे मामलों में सबसे अधिक रूखापन दिखाने वाले हैं। अहम अच्छे हैं लेकिन अगर कोई रूखापन दिखाएगा तो हम छोड़ेगे नहीं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़