इंडियन वेल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे विश्व नंबर एक खिलाड़ी फेडरर

Roger Federer breezes into quarter-finals at Indian Wells
[email protected] । Mar 15 2018 12:07PM

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपना शानदार अभियान जारी रखते हुए आज यहां एटीपी इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

इंडियन वेल्स। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपना शानदार अभियान जारी रखते हुए आज यहां एटीपी इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। फेडरर ने जेरेमी चार्डी को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से हराया। जनवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन के रूप में अपना 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले 36 वर्षीय फेडरर बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं। उनका 2018 का रिकार्ड 15-0 है।

यह 2006 के बाद उनकी किसी सत्र की सबसे अच्छी शुरूआत है। तब उन्होंने 16-0 से शुरूआत की थी और 34 में से अपने 33 मैच जीते थे। फेडरर ने कहा, ‘यह शानदार है। यह पूरी तरह से अलग तरह का वर्ष है और ऐसा कई वर्षों बाद हुआ है।’ क्वार्टर फाइनल में फेडरर का मुकाबला दक्षिण कोरिया के चुंग हियोन से होगा जिन्होंने 30वीं वरीयता प्राप्त पाब्लो कुएवास को 6-1, 6-3 से पराजित किया।

पुरूष वर्ग के अन्य मैचों में क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 6-2, 6-7 (6/8), 6-4 से हराया। उन्हें अब दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से भिड़ना होगा जिन्होंने स्पेन के पाब्लो कारेनो बस्टा को 4-6, 6-3, 7-6 (8/6) से हराया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़