रोजर फेडरर को जीत के लिये बहाना पड़ा पसीना

[email protected] । Jan 18 2017 3:49PM

सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रोजर फेडरर को आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में अमेरिकी क्वालीफायर नोआ रूबिन से कड़ी चुनौती मिली लेकिन वह तीन सेट का मुकाबला जीतने में कामयाब रहे।

मेलबर्न। सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रोजर फेडरर को आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में अमेरिकी क्वालीफायर नोआ रूबिन से कड़ी चुनौती मिली लेकिन वह तीन सेट का मुकाबला जीतने में कामयाब रहे। सत्रहवीं वरीयता प्राप्त फेडरर ने 7–5, 6–3, 7–6 से जीत दर्ज की। अब उनका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी थामस बर्डीच से होगा।

आखिरी सेट में फेडरर की सर्विस दो बार टूटी। 200वीं रैंकिंग वाले रूबिन मैच को चौथे सेट तक खिंचने को तत्पर थे लेकिन फेडरर ने समय पर वापसी करते हुए यह सेट और मैच जीत लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़