रोजर फेडरर का शानदार सफर, 100वें खिताब से महज 3 जीत दूर

roger-federer-just-three-wins-away-from-a-record-100th-career-title
[email protected] । Nov 2 2018 2:16PM

स्विस स्टार रोजर फेडरर ने इटली के फैबियो फोगनिनी को 6-4 6-3 से हराकर पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

पेरिस। स्विस स्टार रोजर फेडरर ने इटली के फैबियो फोगनिनी को 6-4, 6-3 से हराकर पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। इससे यह 37 वर्षीय महान खिलाड़ी अपने करियर के 100वें खिताब से केवल तीन जीत दूर है। 20 बार के मेजर चैम्पियन फेडरर ने पिछले हफ्ते अपनी 99वीं ट्राफी बासिल में घरेलू कोर्ट पर हासिल की थी। अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये शुक्रवार को उनका सामना जापान के केई निशिकोरी से होगा। वह 2015 के बाद यहां पेरिस मास्टर्स में पहली बार खेल रहे हैं। उन्होंने यहां 2011 में खिताब जीता था।

निशिकोरी ने केविन एंडरसन को 6-4 6-4 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। चार बार के पेरिस चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने भी अंतिम चार में जगह बनायी। वह बोस्निया के दामिर जुमहुर पर 6-1 2-1 से बढ़त बनाये थे लेकिन तभी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी ने चोट के कारण हटने का फैसला किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़