बोर्ना कोरिच से हारे रोजर फेडरर, नंबर एक रैंकिंग गंवाई

Roger Federer, lost to Borna Coric, lost number one ranking
[email protected] । Jun 25 2018 11:23AM

क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच ने रोजर फेडरर को उनके करियर के 99 वें खिताब से वंचित करते हुए आज यहां 7-6 (8/6), 3-6, 6-2 की जीत के साथ एटीपी हाले ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

वेस्टफालेन (जर्मनी)। क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच ने रोजर फेडरर को उनके करियर के 99 वें खिताब से वंचित करते हुए आज यहां 7-6 (8/6), 3-6, 6-2 की जीत के साथ एटीपी हाले ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। इस हार के साथ फेडरर ने एटीपी रैंकिंग में शीर्ष स्थान भी रफेल नडाल को गंवा दिया। अब कल जारी होने वाली रैंकिंग में नडाल दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के रूप में वापसी करेंगे। 

इस हार के साथ फेडरर ने हाले में रिकार्ड 10 वां खिताब जीतने का मौका भी गंवा दिया। इसके साथ ही कोरिच ने ग्रास कोर्ट पर फेडरर के लगातार 20 जीत के अभियान को भी थाम दिया जो जून 2017 से जारी था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़