रोजर फेडरर तीन मैच प्वाइंट बचाकर पहुंचा सेमीफाइनल में

[email protected] । Jul 7 2016 10:33AM

रोजर फेडरर ने अपने अनुभव और कौशल का उत्कृष्ट नजारा पेश करके एक बेहद रोमांचक मैच में तीन मैच प्वाइंट बचाकर क्रोएशिया के मारिन सिलिच की उम्मीदों पर पानी फेरा।

लंदन। रोजर फेडरर ने अपने अनुभव और कौशल का उत्कृष्ट नजारा पेश करके एक बेहद रोमांचक मैच में तीन मैच प्वाइंट बचाकर क्रोएशिया के मारिन सिलिच की उम्मीदों पर पानी फेरा तथा 11वीं बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर ग्रैंडस्लैम में सर्वाधिक जीत दर्ज करने का नया रिकार्ड भी बनाया। सात बार के चैंपियन तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर सेंटर कोर्ट पर छठी वरीय मारिन सिलिच से पहले दो सेट गंवा बैठे थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने अच्छी वापसी की तथा 6-7, 4-6, 6-3, 7-6, 6-3 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक से भिड़ने का हक पाया। फेडरर ने इस बीच चौथे सेट में तीन मैच प्वाइंट बचाये। अपनी तीखी सर्विस के लिये मशहूर छठी वरीयता प्राप्त राओनिक ने अमेरिका के सैम क्वेरी को 6-4, 7-5, 5-7, 6-4 से हराकर दूसरी बार विंबलडन सेमीफाइनल में जगह बनायी। वह कनाडा के पहले खिलाड़ी बन गये हैं जिन्होंने एक से अधिक बार विंबलडन के अंतिम चार में प्रवेश किया। स्विस स्टार फेडरर की यह विंबलडन में 84वीं और ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों में 307वीं जीत है। इस तरह से उन्होंने मार्टिना नवरातिलोवा के 306 मैचों में जीत के रिकार्ड को तोड़ा। वह 40वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। इस तरह से उन्होंने रिकार्ड आठवें विंबलडन खिताब की अपनी उम्मीद बरकरार रखी है। वह 1974 में 39 वर्षीय केन रोजवाल के बाद विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गये हैं।

यदि वह खिताब जीतने में सफल रहते हैं तो यह उनका आठवां खिताब होगा जो कि नया रिकार्ड होगा। अभी फेडरर के अलावा पीट संप्रास और विलियम रेनशा के नाम पर सात–सात खिताब दर्ज हैं। फेडरर के लिये हालांकि तीन घंटे 17 मिनट तक चला मैच आसान नहीं रहा। सिलिच ने शुरू से उन पर दबाव बनाने की अच्छी कोशिश की। पहला सेट टाईब्रेकर में गया जिसे सिलिच ने 7-4 से जीता। फेडरर को अपनी पहली सर्विस में दिक्कत हो रही थी और अपनी तीखी सर्विस के दम पर सिलिच ने जल्द ही दूसर सेट भी अपने नाम कर दिया। स्विस खिलाड़ी ने तीसरे सेट में वापसी की लेकिन चौथा सेट में इन दोनों के कौशल की असली परीक्षा हुई। सिलिच के पास मैच जीतने के मौके थे लेकिन फेडरर ने महत्वपूर्ण मौकों पर समझबूझ भरा खेल दिखाया और तीन मैच प्वाइंट बचाकर आखिर में टाईब्रेकर में 11-9 से जीत दर्ज करके यह सेट अपने नाम किया। पांचवें और निर्णायक सेट के आठवें गेम में फेडरर ने सिलिच की सर्विस तोड़ी और फिर अपनी सर्विस का बचाकर सिलिच से 2014 के यूएस ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला चुकता कर दिया।

अब उनके सामने राओनिक होंगे जिनके खिलाफ फेडरर ने अब तक 11 में से नौ मैच जीते हैं। राओनिक इससे पहले कभी ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाये हैं। विंबलडन में 2014 और इस साल के शुरू में आस्ट्रेलियाई ओपन में वह अंतिम चार में हार गये थे। अपने नये कोच जान मैकनरो की देखरेख में उन्होंने हालांकि आज अच्छा खेल दिखाया और नोवाक जोकोविच को बाहर करने वाले 28वीं वरीय क्वेरी आगे नहीं बढ़ने दिया। राओनिक ने 58 विनर्स और 13 ऐस जमाये। उन्होंने उम्मीद जतायी कि वह इस बार सेमीफाइनल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस कनाडाई खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मेरे लिये यह सेमीफाइनल में अच्छा मौका है। उम्मीद है कि मैं इस बार अच्छा प्रदर्शन करूंगा।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़