रोजर फेडरर को हराकर जुआन मार्टिन डेल पोत्रो बने चैंपियन

Roger Federer says, Juan Martin del Potro DESERVED to beat me
[email protected] । Mar 19 2018 12:39PM

अपने करियर के दौरान चोटों से जूझने वाले जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने रोजर फेडरर के इस साल के विजय अभियान पर रोक लगाकर कल रात यहां इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।

इंडियन वेल्स। अपने करियर के दौरान चोटों से जूझने वाले जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने रोजर फेडरर के इस साल के विजय अभियान पर रोक लगाकर कल रात यहां इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। पूर्व विश्व चैंपियन डेल पोत्रो ने फेडरर को 6-4, 6-7 (8/10), 7-6 (7/2) से हराकर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी को वर्ष 2018 में पहली हार का स्वाद चखाया। इसके साथ ही उन्होंने अपने खुद के विजय अभियान को 11 जीत पर भी पहुंचाया। इसमें पिछले महीने अकापुलको में जीता गया खिताब भी शामिल है।

डेल पोत्रो ने कहा, ‘मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है। इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। यह सपने जैसा है।’ अर्जेंटीना के इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने तीन मैच प्वाइंट बचाये और तीसरे सेट के टाइब्रेकर में खिताब अपने नाम किया। यह मैच दो घंटे 42 मिनट तक चला। डेल पोत्रो की यह फेडरर के खिलाफ 25 मैचों में केवल सातवीं जीत है। फेडरर ने इस साल लगातार 17 मैच जीते लेकिन अब सत्र का उनका रिकार्ड 17-1 हो गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़