रोजर फेडरर 2018 सत्र की शुरुआत होपमैन कप से करेंगे

Roger Federer to return to Perth for 2018 Hopman Cup
[email protected] । Jun 27 2017 1:17PM

स्विट्जरलैंड के महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर 2018 में आस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खिताब की रक्षा के अपने अभियान की तैयारी पर्थ में होपमैन कप के साथ करेंगे।

सिडनी। स्विट्जरलैंड के महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर 2018 में आस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खिताब की रक्षा के अपने अभियान की तैयारी पर्थ में होपमैन कप के साथ करेंगे। फेडरर इस साल भी चोट के बाद वापसी करते हुए मिश्रित टीम स्पर्धा होपमैन कप में खेले थे और इसका उन्हें अच्छा नतीजा मिला था।

फेडरर ने चिर प्रतिद्वंद्वी रफेल नडाल को हराकर इस साल आस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीता था। इसके बाद वह मियामी, इंडियन वेल्स और हाले में भी खिताब जीतने में सफल रहे। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी फेडरर एक बार फिर इस टूर्नामेंट में हमवतन बेलिंडा बेनसिच के साथ जोड़ी बनाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़