विश्व कप में चौथा शतक लगाकर रोहित ने की संगकारा की बराबरी

rohit-congratulates-sangakkara-by-adding-fourth-century-in-world-cup
[email protected] । Jul 2 2019 5:59PM

संगकारा ने 2015 के आईसीसी विश्व कप में चार शतक लगये थे। बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने पारी की शुरूआत में उनका आसान कैच टपका दिया जिसका फायदा उठाते हुए इस भारतीय खिलाड़ी ने लगातार दूसरा शतक लगाया।

बर्मिंघम। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा नेबांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को यहां शतकीय पारी खेलकर आईसीसी विश्व कप के एक टूर्नामेंट में चार शतक लगाने के कुमार संगकारा के रिकार्ड की बराबरी की। एकदिवसीय में 26वीं शतकीय पारी से रोहित मौजूदा विश्व कप में डेविड वार्नर (516) को पछाड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर पहुंच गये। रोहित के नाम अब 544 रन है।

संगकारा ने 2015 के आईसीसी विश्व कप में चार शतक लगये थे। बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने पारी की शुरूआत में उनका आसान कैच टपका दिया जिसका फायदा उठाते हुए इस भारतीय खिलाड़ी ने लगातार दूसरा शतक लगाया। वह सचिन तेंदुलकर के बाद विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी है। 

इसे भी पढ़ें: पंत की बल्लेबाजी पर बोले रोहित, शुरुआत में बहुत उम्मीद करना सही नहीं

तेंदुलकर ने 1996 और 2003 विश्व कप में 500 रन के आंकड़े को पार किया था। विश्व कप में रोहित का यह पांचवां शतक है और वह तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गये जिनके नाम छह शतकीय पारियां है। रोहित के अलावा ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और संगकारा के नाम पांच-पांच शतक है। भारतीय उपकप्तान ने 92 गेंद की पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़