श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट को देखते हुए रोहित को आरामः कोहली

[email protected] । Jun 16 2017 3:33PM

टेस्ट क्रिकेट में भले ही रोहित शर्मा काफी उपलब्धियां हासिल नहीं कर पाएं हों लेकिन कप्तान विराट कोहली की योजनाओं में उनकी अहम भूमिका है और यही कारण है कि इस सलामी बल्लेबाज को भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है।

बर्मिंघम। टेस्ट क्रिकेट में भले ही रोहित शर्मा काफी उपलब्धियां हासिल नहीं कर पाएं हों लेकिन कप्तान विराट कोहली की योजनाओं में उनकी अहम भूमिका है और यही कारण है कि इस सलामी बल्लेबाज को भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है। बीसीसीआई के शीर्ष सूत्रों पर अगर विश्वास किया जाए तो रोहित अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं क्योंकि मध्यक्रम में एक स्थान बचा हुआ है। रोहित के चोटिल होने पर उनकी जगह लेने वाले करूण नायर इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने के अलावा प्रभावित नहीं कर पाए हैं और श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिए टेस्ट टीम में उनके स्थान पर सवालिया निशान लगा हुआ है। दूसरी तरफ रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली तीन पारियों में अर्धशतक जड़े थे और वह खराब फार्म नहीं बल्कि चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हुए थे।यहां तक कि कोहली ने भी कहा कि रोहित जैसे खिलाड़ी को बचाकर रखने की जरूरत है। कोहली ने कहा, 'हमें उसे बचाकर रखना होगा क्योंकि साल की दूसरी छमाही में हमें बड़े दौरों में हिस्सा लेना है और बल्लेबाजी में उसका योगदान हमारे लिए अहम होगा।' कोहली ने इसके बाद बताया कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए रोहित को आराम देने का फैसला क्यों किया गया। उन्होंने कहा, 'रोहित ने वापसी की और आईपीएल के पूरे सत्र में खेला जो काफी व्यस्त रहा क्योंकि मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंचा। इसलिए उसे अन्य की तुलना में कम आराम मिला।'

फार्म में चल रहे खिलाड़ी को आराम देने के फैसले पर कोहली ने कहा, 'उसके कूल्हे की बड़ी सर्जरी हुई थी इसलिए उसके आसपास की मांसपेशियां कमजोर हैं और आज भी वह दायें घुटने में जकड़न महसूस कर रहा था और इसलिए हमने उस खिलाड़ी को आराम देने का समझदारी भरा फैसला किया जो लगातार खेल रहा था। रोहित की क्षमता और टीम में उसकी भूमिका को लेकर कोई संदेह नहीं है।' कोहली ने कहा कि बड़ी सर्जरी के बाद यह जरूरी होता है कि मैचों के बीच आराम दिया जाए जिससे की चोट दोबारा नहीं उभरे। उन्होंने कहा, 'इसलिए हम चाहते हैं कि वह सतर्क रहे क्योंकि बड़े आपरेशन के बाद आपको सतर्क रहने की जरूरत होती है। अगर आप ज्यादा जोर लगाओगे तो चोट फिर उबर सकती है और आप सात से आठ महीने के लिए बाहर हो सकते हो।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़