रोहित, बुमराह को आराम, ऋषभ, कुलदीप वेस्टइंडीज दौरे की टीम में

[email protected] । Jun 15 2017 6:45PM

सीनियर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम की सलाह दी गयी है जबकि प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को 15 सदस्यीय टीम में चुना गया।

बर्मिंघम। सीनियर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम की सलाह दी गयी है जबकि प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को 15 सदस्यीय टीम में चुना गया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैम्पियंस टाफी टीम के एक और सदस्य हैं जिन्हें पांच वनडे और एक टी20 अंतरराष्टीय मैचों के संक्षिप्त दौरे के लिए आराम दिया गया है। ऋषभ और कुलदीप दोनों चैम्पियंस टाफी के लिए स्टैंडबाई थे। एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति का इन दोनों युवा खिलाड़ियों को कमजोर अंतरराष्टीय टीम के खिलाफ चुनना अच्छा फैसला है। एक और अच्छी बात यह है कि अनिल कुंबले वेस्टइंडीज जाने के लिए सहमत हो गये हैं। हैमस्टिंग सर्जरी के बाद वापसी करने वाले रोहित के मामले में टीम प्रबंधन संभवत: उन्हें लगातार मैचों में नहीं खिलाना चाहता क्योंकि वह पहले ही डेढ़ महीने तक इंडियन प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं और फिर चैम्पियंस टाफी में खेल रहे हैं। प्रत्येक मैच से पहले रोहित पैटकि फरहार्ट से बातचीत करते हुए दिखते हैं जो उनकी कमजोर हैमस्टिंग पर पैनी निगाह लगाये हैं। यह स्पष्ट है कि भारतीय टीम प्रबंधन रोहित को इस टूर्नामेंट में खिलाना चाहता था और फिर उन्हें आराम देना चाहता था ताकि उनके शरीर पर ज्यादा दबाव नहीं पड़े।

बुमराह के मामले में, आईपीएल के शुरू होने के बाद से ही उन पर काफी दबाव रहा है और वेस्टइंडीज दौरा मोहम्मद शमी को कुछ अच्छा ेगेम टाइमे देगा। रोहित टीम में नहीं हैं तो पंत सलामी बल्लेबाज के तौर पर विकल्प हो सकते हैं और जैसा कि चलता आ रहा है अजिंक्य रहाणे शिखर धवन के साथ पारी का आगाज करने के लिए शीर्ष दावेदार होंगे। पंत निश्चित रूप से एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलेंगे, वह पहले ही अपना अंतरराष्टीय आगाज कर चुके हैं। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने आस्टेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2014 सीरीज में वनडे टीम में जगह बनायी थी, जिसमें उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। कुलदीप लंबे समय से कोच कुंबले की पसंदीदा सूची में हैं और यहां तक की चयन समिति के अध्यक्ष प्रसाद को भी लगता है कि वह भविष्य के गेंदबाज हैं।

टीम इस प्रकार हैः विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़